सरकार की इस योजना के तहत मिलेगी मुफ्त में बिजली, मिलेगा कमाई का मौका

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 2024 आजकल काफी चर्चा में है। हाल ही में सरकार की तरफ से इस योजना का ऐलान किया गया था। इस योजना के तहत आप बिजली के बिल का पैसा बचा सकते हैं। इतना ही नहीं आप डिस्कॉम को एक्स्ट्रा बिजली बेचकर अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं। आईए जानते हैं इस योजना में कैसे आवेदन कर सकते हैं और इसका लाभ कैसे उठाया जा सकता है? 

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 2024

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना 2024 की शुरुआत 15 फरवरी 2024 के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की तरफ से की गयी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है हर घर मुफ्त बिजली पहुँचाना। इस योजना के तहत लोग अपने घर की छतो पर सोलर पैनल लगवाकर सब्सिडी का लाभ उठा सकते हैं। सरकार की तरफ से 40% तक सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना के तहत लगभग एक करोड़ परिवारों को लाभ मिल सकता है। योजना के जरिये बिजली की लागत को लेकर हर साल लगभग 75000 करोड़ रुपए की बचत की जा सकती है। 

कौन-कौन कर सकता है पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आवेदन

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से संबंधित प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो को 1 मार्च को रिलीज किया गया, जिसके अनुसार जो लोग प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में आवेदन करना चाहते हैं,उन्हें नीचे दी गयी पात्रता का पालन करना होगा

  • केवल भारतीय नागरिकों को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ प्राप्त होगा। 
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास छत होनी चाहिए, जहां पर सोलर पैनल इंस्टॉलेशन हो सके। 
  • आवेदक के पास वैध बिजली कनेक्शन होना चाहिए साथ ही सोलर पैनलों के लिए उसने कभी भी सब्सिडी ना ली हो। 

कैसे मिलेगी सब्सिडी

सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवेदक को इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी,  राज्य, कंजयुमर नंबर, ईमेल और मोबाइल नंबर से संबंधित डिटेल्स प्रदान करनी होगी और ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। 

अब कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन करके दिए गए फॉर्म के जरिये आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। 

जब अप्रूवल मिल जाएगा तो किसी भी रजिस्टर्ड वेंडर से सोलर पैनल इंस्टॉलेशन करवाना होगा। ये इंस्टॉलेशन आपकी छत पर होगा और इसके बाद प्लान डीटेल्स जमा करके नेट मीटर के लिए आवेदन करना होगा। 

जब नेट मीटर इंस्टॉल हो जाएगा तो डिस्कॉम की तरफ से निरीक्षण किया जाएगा। अगर सब कुछ सही रहा तो कमिशनिंग सर्टिफिकेट को जारी किया जाएगा।

इसके बाद 30 दिनों के अंदर सब्सिडी के लिए लाभार्थी को ऑफिशियल पोर्टल के माध्यम से बैंक अकाउंट की डिटेल्स और एक कैंसिल चेक जमा करनी होगी। 

क्या है सरकार का लक्ष्य

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के जरिए सरकार ने लक्ष्य रखा है कि लगभग 1 करोड़ लोगों के घरों में रूफटॉप सोलर पैनल लगवाया जाए, जिससे उनका बिल कम आए और उन्हे आर्थिक लाभ हो। ऐसे लोग जिनकी मासिक आय दो लाख रुपये से कम है, इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। 

कितनी मिलेगी सब्सिडी

प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना के तहत अगर कोई व्यक्ति सोलर सिस्टम लगवाता है जिसका मूल्य है 47,000 रुपये,तो इस पर सरकार की तरफ से 18,000 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसके तहत 2 किलोवाट का सोलर रूफ टॉप सिस्टम लगवाया जा सकता है। और आवेदन करने वाले व्यक्ति को केवल 29,000 रुपए का भुगतान करना होगा। 

Leave a Comment