mahtarivandan. cgstate.gov.in list : महतारी वंदना योजना के फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 20 फरवरी 2024 थी। छत्तीसगढ़ में 70 लाख से अधिक महिलाओं ने अपना महतारी वंदना योजना का फॉर्म भर दिया है। आज 23 फरवरी को सभी छत्तीसगढ़ की पात्र एवं अपात्र महिलाओं की महतारी वंदना योजना की सूची को जारी कर दिया जाएगा। जो भी महिलाएं अपना महतारी वंदना योजना की सूची में नाम देखना चाहती है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़ते रहिए। (mahtari vandana yojana list 2024)
mahtari vandana yojana list 2024 छत्तीसगढ़ की जिन महिलाओं का महतारी वंदना योजना का फॉर्म भर गया है। अब प्रदेश सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज महतारी वंदना योजना की सूची को जारी किया जाएगा। जिन महिलाओं के नाम लिस्ट में नहीं होंगे वह सभी महिलाएं अपना दावा एवं आपत्ती दर्ज करके अपना नाम पत्र सूची में शामिल कर सकेंगी। जिससे सभी महिलाओं को महतारी वंदना योजना के ₹1000 प्रत्येक महीना प्राप्त हो सके।
इसे भी पढ़ें – Mahtari vandana yojana first installment : ₹1000 की पहली किस्त जल्द होगी जारी, इस तरह चेक करें अपना नाम
mahtari vandana yojana list 2024 जो भी महिलाएं अपने महतारी वंदना योजना की आपत्ति दर्ज करेगी उनकी आपत्ति का निराकरण 26 से 29 फरवरी तक कर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ की लाखों महिलाओं ने अपना महतारी वंदना योजना का फॉर्म भर लिया है। फिर भी यदि किसी महिला का महतारी वंदना योजना का फॉर्म नहीं भर पाया है तो प्रदेश सरकार द्वारा एक बार फिर मौका दिया जा सकता है।
महतारी वंदना योजना list में नाम कैसे चेक करें (mahtarivandan.cgstate.gov.in list )
अभी छत्तीसगढ़ की महिलाएं ध्यान दें आपको महतारी वंदना योजना लिस्ट कैसे चेक करें इसके बारे में जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप प्रदान की गई है। जिससे सभी छत्तीसगढ़ की महिलाएं अपने महतारी वंदना योजना की लिस्ट में नाम देख सकती हैं।
स्टेप 1- mahtari vandana yojana list में नाम चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें।
स्टेप 2 – वेबसाइट पर क्लिक करते ही आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
स्टेप 3 – होम पेज पर मेनू बार पर क्लिक करते ही कुछ ऑप्शंस दिखाई देंगे।
स्टेप 4 – जिसमें आप सभी को आवेदन की स्थिति या लिस्ट ( सूची) पर क्लिक करना है।
स्टेप 5 – आवेदन की स्थिति पर क्लिक करने के बाद अपना मोबाइल नंबर या यूजर आईडी एवं कैप्चा कोड को भरकर सबमिट कर दें। सबमिट करतेे ही कुछ इस तरह का पेज ओपन होगा जिसमें आपको अंतिम सूची में शामिल होनेेे की मिल जाएगी।
स्टेप 6- सबमिट पर क्लिक करते ही आपके सामने महतारी वंदना योजना की लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसे आप सभी प्रिंट के ऑप्शन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – जिन महिलाओं के महतारी बंदना योजना फॉर्म रिजेक्ट हुए है, वह अपनी आपत्ति 21फरवरी दर्ज करें
Mahtari vandana yojana village Wise list में नाम देखें
जो भी छत्तीसगढ़ की अपने गांव की लिस्ट में नाम देखना चाहती है और शहर की महिलाएं अपने वार्ड की लिस्ट में नाम देखना चाहती हैं तो नीचे बताएगी प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें।
स्टेप 1- सर्वप्रथम जैसा कि आपको पर बताया है की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2 – अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद मेनू बार ( तीन सफेद लाइन ) पर क्लिक करके अंतिम सूची के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप 3 – उसके बाद आपके सामने एक नया फॉर्म ओपन होगा यहां पर ध्यान से अपने जिला का चयन करें उसके बाद क्षेत्र का चयन करें एवं उसके बाद ब्लॉक और परियोजना का चयन करें, उसके बाद गांव या वार्ड आंगनबाड़ी केंद्र का चयन करके सबमिट कर दें।
स्टेप 4 – इस तरह ऊपर बताई गई प्रक्रिया के द्वारा आप अपने गांव या वार्ड की लिस्ट में नाम देख सकेंगे।
निष्कर्ष-
आप सभी ने इस लेख के माध्यम से mahtarivandan. cgstate.gov.in list के बारे में विस्तार पूर्वक की जानकारी प्रदान कर दी गई है। जैसे ही छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महतारी वंदना योजना की लिस्ट आ जाएगी। आप सभी ऊपर बताए गए तरीके से लिस्ट को डाउनलोड कर सकेंगे। दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर ले वहां पर भी लिस्ट उपलब्ध करा दी जाएगी।
इसे भी पढ़ें – महतारी वंदना योजना की इस लिस्ट में नाम है तो मिलेंगे ₹1000 प्रत्येक महीने, लिस्ट जारी
महतारी वंदना का ऑनलाइन फार्म नही डाल पाया हूं इसके बाद कब डाल सकता हु
Server down tha 2-3 din se 20 feb. K pahle
Server down tha to Hard copy Anganwadi me jama kar Dena tha.
जब पहला किश्त मिल जाएगा मार्च में सभी पात्र हितग्राहियों को,, उसके बाद दूसरे चरण के लिए फिर से आवेदन लिया जाएगा जो भी छूट गए होंगे आवेदन कर सकते हैं।
जब पहला किश्त मिल जाएगा मार्च में सभी पात्र हितग्राहियों को,, उसके बाद दूसरे चरण के लिए फिर से आवेदन लिया जाएगा जो भी छूट गए होंगे आवेदन कर सकते हैं।
अभी ऑनलाइन का समय है कि नही 22/02/2024 को मैं ऑनलाइन कर सकता हु की नही
कर सकते हो 29 तारीख तक का डेट हैं
MERA FROM OFFLINE JAMA KI HU SARPANCH OFFICE ME MERE FROM STATUS SHOW NAHI KAR RAHA H SIR KYA KARU
20.2.24 KO JAMA KI HU
Jyoti chandel update nahi ker paye
Aganbadi sahika ki vajah se hamara form reject ho gaya form bilkul update Tha rajenra nagar ward no.5 ratanpur ki candidate hu
Basanti madam ki vajah se Mera
Form reject ho gaya.list me Mera
Naam nahi hai
बाकी चेक ऑफ स्टेटस में साफ साफ कहा गया है कि आपका नाम आतीम सूची के लिय सबमिट कर लिया गया है पर मेरा अंतिम सूची में नाम दर्ज नहीं है l
Kya bank account change kr sakte hai
Jila pendra gaurela marwahi Chhattisgarh gram bhadaura post centauryam