Mahtari Vandana Yojana Update News : छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार की तरफ से शुरू की गई योजना महतारी वंदना योजना दिन पर दिन लोकप्रिय होती जा रही है। ये योजना छत्तीसगढ़ की विवाहित महिलाओं के लिए शुरू की गई, जिसके तहत सरकार की तरफ से हर वर्ष वहां की विवाहित महिलाओं के खाते में ₹12000 की आर्थिक मदद जारी की जाएगी। हर महीने ₹1000 की किस्त उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी। आवेदन पूरे हो चुके हैं और जल्द ही Mahatari Vandan Yojana List 2024 CG जारी की जायेगी। इससे पहले आप लिस्ट देखें आपको ये महत्वपूर्ण खबर पता होनी चाहिए।
जल्द से जल्द कर ले आधार नंबर सक्रिय
आवेदन निरीक्षण के दौरान ये पाया गया की बहुत से ऐसे लाभार्थी हैं जिनके आधार नंबर सक्रिय नहीं है और उन्हें ये आदेश दिया गया है कि नजदीकी आधार केंद्र से संपर्क करके जल्द से जल्द आधार नंबर को सक्रिय कराने का कार्य पूरा करा लें, ताकि उन्हें महतारी वंदन योजना 2024 का लाभ मिल सके।
इसे भी पढ़े – Mahtari Vandana Yojana की अंतिम लिस्ट हुई जारी, देखे लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम
अकाउंट नंबर से करा लें आधार लिंक वरना हो सकती है परेशानी
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग का कहना है कि कुछ हितग्राहियों के आधार नंबर उनके बैंक खातों से लिंक नहीं है। आवेदन में जिस बैंक खाते का विवरण दिया गया है, उससे अपने आधार को जल्द से जल्द लिंक करा लें ताकि योजना के अंतर्गत निर्धारित राशि सुगमता पूर्वक उनके खाते में भेजी जा सके।
ऐसे आवेदक जिनके आधार उनके अकाउंट से लिंक नहीं हैं, उनकी सूची आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पर्यवेक्षक एवं परियोजना अधिकारी महिला विकास बाल विकास के पास भेज दी गई है। लाभार्थी उनसे संपर्क करके ये चेक कर ले कि लिस्ट में उनका नाम है या नहीं। इसके बाद उन्हें अपने बैंक खाते से आधार लिंकिंग की प्रक्रिया को पूरा कर लेना चाहिए।
इसे भी पढ़े – छत्तीसगढ़ की महतारी वंदना योजना में सभी महिलाओं को मिलेंगे प्रतिमाह 1000 रूपए, फिर से शुरू होंगे आवेदन
1 मार्च को आयेगी अंतिम लिस्ट
इस समय महतारी वंदन योजना के तहत दावा आपत्ति निवारण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जिसके बाद आने वाली एक मार्च को फाइनल लिस्ट यानि अंतिम सूची जारी की जाएगी। जिन महिलाओं के नाम इस सूची में होंगे, उन्हें ही योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। 8 मार्च से लाभ राशि खाते में ट्रांसफर की जाएगी। फाइनल लिस्ट देखने के लिए आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फाइनल लिस्ट देखनी होगी।
इन महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ
- केवल छत्तीसगढ़ की महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ दिया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य है राज्य की गरीब महिलाओं को आर्थिक रूप से मदद पहुंचाना।
- जो महिलाएं आर्थिक रूप से संपन्न है या उनके परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी है या आयकर देता है तो ऐसी स्थिति में उन महिलाओं को लाभ नहीं दिया जाएगा।
- सूत्रों की तरफ से मिल रही जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत अगर कोई महिला सरकारी नौकरी कर रही है तो उसे भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
- 60 वर्ष से ऊपर की महिला इस योजना में आवेदन नहीं कर सकती है और जिन महिलाओं के पास पांच एकड़ से ज्यादा की जमीन है, वो भी इस योजना के तहत आवेदन नहीं कर सकती है।