Mahatari vandana yojana Update: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद राज्य सरकार महिलाओं के लिए प्रतिबद्ध हो चुकी है। महिलाओं से किए गए वादे को ध्यान में रखते हुए महतारी वंदन योजना 2024 शुरू की गई है। इस योजना का लाभ राज्य की विवाहित महिलाओं को दिया जाएगा, जिसके तहत हर साल ₹12000 की लाभ राशि उन्हें प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ लेने के लिए योजना में ऑनलाइन आवेदन करना था, जिसकी आखिरी तारीख 20 फरवरी थी।
लेकिन मीडिया से हुई बातचीत में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय ने ये स्पष्ट किया है कि महतारी वंदन योजना “वन टाइम स्कीम” नहीं है, आगे भी महतारी वंदन योजना का लाभ महिलाओं को मिलेगा और महतारी वंदन योजना में आवेदन का मौका महिलाओं को दिया जाता रहेगा। आइये जानते हैं क्या है नई अपडेट
इसे भी पढ़े – Mahtari vandana yojana first installment : ₹1000 की पहली किस्त जल्द होगी जारी, इस तरह चेक करें अपना नाम
महतारी वंदन योजना अपडेट- जारी की जाएगी अंतिम सूची
महतारी वंदन योजना के तहत पहले चरण का आवेदन संपन्न हो चुका है। आपको बता दें आवेदन की अंतिम तिथि थी 20 फरवरी 2024। आवेदन के बाद आवेदन सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके बाद जिन महिलाओं का आवेदन सत्यापित हो जाएगा उनके नाम महतारी वंदन योजना लाभार्थी लिस्ट में शामिल किए जाएंगे और ये लिस्ट आधिकारिक पोर्टल पर जारी की जाएगी।
अंतिम सूची जारी करने के बाद जिन महिलाओं के नाम सूची में नहीं दिए गए हैं या जिनके आवेदन फॉर्म निरस्त कर दिए गए हैं, उन महिलाओं की दावा आपत्ति भी ली जाएगी। इसके निराकरण के बाद महतारी वंदन योजना की अंतिम सूची फिर से जारी की जाएगी और मार्च महीने में पहली बार डीबीटी के माध्यम से आधार लिंक बैंक खातों में लाभ राशि ट्रांसफर की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- महतारी वंदना योजना की लाभार्थी लिस्ट में जल्दी चेक करें अपना नाम, केवल इन्ही महिलाओं को मिलेगा लाभ
70 लाख से ज्यादा महिलाओं ने किया महतारी वंदना योजना में आबेदन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छत्तीसगढ़ की जनता को दी गई गारंटी को पूरा कर रहे हैं-छत्तीसगढ़ के मौजूदा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय। आपको बता दें की महतारी वंदन योजना 2024 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ की जिन पात्र विवाहित महिलाओं ने आवेदन किया है, उनके खाते में प्रतिमाह ₹1000 की लाभ राशि ट्रांसफर की जाएगी। महिला और बाल विकास विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब तक 70 लाख से अधिक आवेदन किए जा चुके हैं। ये आवेदन योजना के प्रथम चरण के तहत किए गए हैं जिनके सत्यापन की कार्यवाही शुरू हो चुकी है। सत्यापित आवेदनों के नाम महतारी वंदन योजना लाभार्थी लिस्ट में शामिल किए जाएंगे।
नहीं है वन टाइम स्कीम-जल्द शुरू होगा अगला चरण
सरकार की तरफ से ये स्पष्ट किया गया है कि महतारी वंदन योजना वन टाइम स्कीम नहीं है, इसलिए आने वाले दिनों में अगला चरण जल्द ही शुरू किया जाएगा, जिसके तहत जो महिलाएं आवेदन नहीं कर पाई हैं या जिन महिलाओं के आवेदन निरस्त किए जा चुके हैं, वो फिर से आवेदन कर पाएंगी। दूसरा चरण कब शुरू होगा इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन सरकार की पूरी कोशिश है कि प्रदेश की हर महिला को इस योजना का लाभ दिया जाए।
इसे भी पढ़ें – अगले महीने आ रहे हैं महतारी वंदना योजना की पहली किस्त, तुरंत चेक करें स्टेटस
सरकार पर बढ़ी मुसीबत
दरअसल छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव से पहले सरकार की तरफ से ये घोषणा की गयी थी कि अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार आती है तो महिलाओं के लिए नई योजना शुरू की जाएगी। भाजपा की सरकार आने के बाद कांग्रेस ने इस योजना को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की थी और सरकार से ये मांग की थी कि इस योजना का लाभ हर महिला को मिल रहा है, ये सरकार को सुनिश्चित करना होगा।
इसे भी पढ़ें – केवल इन्ही महिलाओं के नाम सूची में, इस तरह अपना नाम लिस्ट में देखें
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपने सोशल मीडिया ‘X’ पर महिलाओं को भड़काने के लिए लिखा था कि “राज्य की महिलाएं चुप नहीं बैठेंगी, हर रोज नए नियम और शर्तो की वजह से नई परेशानियां हो रही हैं और महिलाएं महतारी वंदन योजना में आवेदन नहीं कर पा रही हैं। प्रदेश सरकार को आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ानी चाहिए और महिलाओं के साथ छल नहीं करना चाहिए।”
इसे भी पढ़ें – महतारी वंदना योजना की लिस्ट जारी, इस लिस्ट में है नाम तो मिलेंगे ₹1000 प्रत्येक महीने