महिलाओं के खातों में नहीं आएगी महतारी वंदना योजना की 3 महीने की किस्त! आचार संहिता का पड़ सकता है प्रभाव

mahtari vandana yojana second installment : लोकसभा के चुनाव कब होने हैं,  इस संबंध में ऐलान किया जा चुका है और लगभग सभी राज्यों में आने वाले दो महीनों के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि इस अवधि के दौरान अधिकतर सरकारी कामकाज ठप रहेंगे। बात करें सरकारी योजनाओं की तो इसमें भी सुस्ती देखी जा सकती है। जिन राज्यों में नई योजनाओं की शुरुआत हुई है वो निरंतर जारी रहेंगी। अब सबसे बड़ा सवाल उठता है छत्तीसगढ़ राज्य का, जहां हाल ही में महतारी वंदना योजना 2024 शुरू की गई है। सवाल ये है कि आचार संहिता के दौरान क्या महतारी वंदन योजना की राशि आएगी या नहीं? क्या आचार संहिता का प्रभाव किस्त पर देखने को मिलेगा? तो आईए जानते हैं क्या है नया अपडेट

इसे भी पढ़े – Mahtari Vandan Yojana की पहली किस्त हुई जारी, 70 लाख महिलाओं को मिले 655 करोड रुपए

नहीं पड़ेगा किस्तों पर कोई भी प्रभाव

मिल रहे अपडेट के अनुसार महिलाओं को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। छत्तीसगढ़ की जिन महिलाओं ने महतारी वंदना योजना 2024 के तहत आवेदन किया था उनके अकाउंट में अप्रैल, मई और जून की किस्त ट्रांसफर की जाएगी। आपको बता दे महतारी वंदना योजना की पहली किस्त 10 मार्च 2024 को ट्रांसफर की गई थी और ऐसी संभावना है कि आने वाले महीनों में भी 10 से लेकर 15 तारीख के बीच में लाभार्थियों के खातों में किस्त ट्रांसफर की जाएगी। इस योजना की शुरुआत आदर्श आचार संहिता से पहले हो चुकी है, इसलिए चुनावी बंदिश का इस योजना पर कोई भी असर नहीं होगा।  महिलाएं बिल्कुल निश्चिंत रहें।

इसे भी पढ़े – सरकार की इस योजना के तहत मिलेगी मुफ्त में बिजली, मिलेगा कमाई का मौका

70 लाख से भी अधिक महिलाओं ने किया था आवेदन

महतारी वंदना योजना 2024 हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य में शुरू की गई थी, जिसके तहत 70 लाख से भी अधिक लाभार्थी महिलाओं ने आवेदन किया था। अंतिम लिस्ट में उन महिलाओं के नाम शामिल किए गए थे जिनके अकाउंट में 10 मार्च 2024 को पहली किस्त जारी की गई थी। योजना निरंतर चलती रहेगी और दूसरे चरण का आवेदन भी जल्द ही शुरू किया जा सकता है। 

हर किस्त में दिया जाता है ₹1000 का लाभ

महतारी वंदना योजना के तहत जिन महिलाओं ने सफलतापूर्वक आवेदन किया है उन्हें सरकार की तरफ से हर महीने ₹1000 का लाभ प्रदान किया जाता है, जिससे वो अपने छोटे-मोटे कामकाजों के लिए किसी दूसरे पर निर्भर ना रहे। हर साल ₹12000 की धनराशि सरकार की तरफ से छत्तीसगढ़ की लाभार्थी महिलाओं को दी जाएगी। इससे वो आर्थिक रूप से सक्षम हो पाएंगी और इस धनराशि की मदद से वो छोटा-मोटा व्यवसाय भी शुरू कर सकती हैं। 

Leave a Comment