Mahtari vandana yojana Reject form ki jankari : छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार ने महिलाओं के हित के लिए एक महत्वपूर्ण योजना शुरू की, जिसका नाम महतारी वंदना योजना है। आवेदन की अवधि 20 फरवरी को समाप्त हो चुकी है अब दावा आपत्ति का दौर शुरू हो गया है। वही आवेदन करने के बाद सभी आवेदक इस इंतजार में है कि उनके खाते में पैसा कब ट्रांसफर किया जाएगा, लेकिन महतारी वंदन योजना KYC को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
अगर आवेदक महिला अपने इस काम को पूरा नहीं करती है, तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा। उसके बैंक अकाउंट में पैसे नहीं ट्रांसफर किए जाएंगे। इसलिए आपको इस अपडेट के बारे में पूरी जानकारी होनी जरूरी है।
इसे भी पढ़े – Mahtari Vandana Yojana स्वीकृति पत्र जारी, सभी महिलाएं यहां से डाउनलोड करें
एक बार फिर से भरे जाएंगे महतारी वंदना योजना के फॉर्म
छत्तीसगढ़ सरकार ने मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की तर्ज पर महतारी वंदना योजना 2024 की शुरुआत की, जिसके तहत विवाहित महिलाओं और बेटियों को हर महीने ₹1000 की सहायता राशि सरकार की तरफ से दी जाएगी। जिन महिलाओं ने 20 फरवरी तक योजना के तहत आवेदन कर लिया है उनके आवेदन के सत्यापन की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है।
अनंतिम लिस्ट(प्रोविजनल लिस्ट) जारी की जा चुकी है और इसके बाद आने वाली 1 मार्च को अंतिम लिस्ट जारी की जाएगी इस लिस्ट में जिस महिला का नाम होगा उन्हें 8 मार्च को सरकार की तरफ से ₹1000 का लाभ दिया जाएगा। सरकारी वेबसाइट पर जाकर आप अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े – जारी हुई महतारी वंदना योजना की लाभार्थी लिस्ट, ऐसे चेक करें अपना नाम
किन महिलाओं को नहीं दिया जाएगा लाभ
महतारी वंदना योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक महिला को अपने बैंक खातों से आधार लिंक (आधार सीडिंग) कराना होगा। अगर ऐसा नहीं होता तो आवेदकों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा। 70 प्रतिशत से 80% महिलाओं के बैंक अकाउंट का आधार सीडिंग यानि डीबीटी अभी नहीं हुआ है जिसके लिए महिलाएं बैंकों में लाइन लगा रही है। कई बैंक अकाउंट ऐसे हैं जिनका केवाईसी भी नहीं हुआ है।
कैसे करवाए आधार सीडिंग
- बैंक अकाउंट से आधार ईकेवाईसी कराने पर आधार सीडिंग अपने आप ही हो जाएगा।
- इसके लिए आपको बैंक से केवाईसी फॉर्म लेना होगा और उसमें मांगी गई सारी जानकारी भरनी होगी।
- इस फार्म के साथ आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक पासबुक की फोटो कॉपी अटैच करके ग्राहक सेवा केंद्र में जाकर बायोमेट्रिक सिस्टम से अंगूठा लगाना होगा और वहां से आपको ई-केवाईसी का एक प्रिंट दिया जाएगा, जिसे आपको फॉर्म में अटैच करके सभी डॉक्यूमेंट को स्वप्रमाणित करना होगा और बैंक में जमा करना होगा।
- इस तरह से आप अपने आधार सीडिंग की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
ये महिलाएं हैं अपात्र
अगर आप छत्तीसगढ़ की निवासी महिला है और आप इस योजना के तहत आवेदन कर चुकी हैं और आपके परिवार में कोई ऐसा सदस्य जो आयकर देता है तो आप इस योजना के लिए अपात्र हैं। क्योंकि योजना के नियम और शर्तों में शामिल है कि कोई भी महिला या उसके परिवार का कोई भी सदस्य वर्तमान में आयकर ना दे रहा हो। उसकी आय सालाना ढाई लाख रुपए से कम होनी चाहिए, तभी उसे इस योजना का लाभ मिल पाएगा।
इसे भी पढ़े – महतारी वंदना योजना का लाभ उठाना है तो खाते से लिंक करा लें आधार, वरना नहीं मिलेगा लाभ
ऐसे देखे अपने आवेदन का स्टेटस
- सबसे पहले आपको महतारी वंदन योजना 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन स्टेटस की विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको दिए गए बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा कोड सबमिट करना होगा
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन स्टेटस दिखने लगेगा।
- अगर आपका एप्लीकेशन अप्रूव कर दिया गया है तो आपको इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी।