Mahtari vandana yojana paisa kaise check kare : छत्तीसगढ़ में चल रही महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी हो सकती है क्योंकि महतारी वंदना योजना की किस्त जारी हो चुकी है। इसके तहत ₹1000 की राशि अकाउंट में भेजी गई है। जिन महिलाओं ने आवेदन किया था और जिनका नाम अंतिम लिस्ट में शामिल था उनके अकाउंट में ₹1000 ट्रांसफर किए जा चुके हैं। अगर आप छत्तीसगढ़ राज्य की निवासी महिला है तो आपको ये चेक कर लेना चाहिए कि आपके खाते में राशि आई है या नहीं।
10 मार्च को भेजी गई थी पहली किस्त
महतारी वंदना योजना के तहत ₹1000 की पहली किस्त 10 मार्च को प्रदान की गई हैला। राज्य की 70 लाख से भी अधिक महिलाओं के खाते में DBT के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। नरेंद्र मोदी की तरफ से वर्चुअली बटन दबाकर ये किस्त जारी की गई थी।
इसे भी पढ़े – अगर आपके खाते में नहीं आए हैं महतारी वंदना योजना के पैसे, तो तुरंत करवाएं ये उपाय
इन महिलाओं को मिला पहली किस्त का लाभ
छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से चलाई जा रही महतारी वंदन योजना के तहत राज्य की स्थाई निवासी महिलाओं को लाभ दिया जा रहा है। हर साल कुल ₹12000 का लाभ लाभार्थी महिलाओं को मिलेगा। इस योजना के तहत कुल 70 लाख 26 हजार 352 महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा।
केवल पात्र महिलाओं को महतारी वंदना योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत तलाकशुदा, विधवा या परित्यक्ता महिलाओं को वरीयता दी जाएगी। ऐसी महिलाएं जो बहुत ज्यादा गरीब है और जिनके पास बीपीएल राशन कार्ड है, उन्हें भी इस योजना में लाभ प्रदान किया जाएगा।
क्या है योजना का उद्देश्य
इस योजना की शुरुआत महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए की गई, ताकि महिलाएं अपने छोटे-छोटे खर्चों के लिए किसी और पर डिपेंड ना रह सके। हर साल ₹12000 का लाभ सरकार की तरफ से दिया जाएगा, जिससे महिलाएं अपना छोटा-मोटा व्यापार शुरू कर सकती हैं। इतना ही नही इस धनराशि से वो अपने बहुत से महत्वपूर्ण खर्च निपटा सकती हैं। इसके लिए उन्हें किसी भी व्यक्ति पर निर्भर होने ।की आवश्यकता नहीं होगी।
इसे भी पढ़े – जिन महिलाओं का महतारी वंदना योजना का ₹1000 नहीं आया, वह अब क्या करें, यहां पढ़ें
कैसे चेक करें महतारी वंदन योजना के तहत किस्त आई है या नहीं
- अगर आपने भी इस योजना के तहत आवेदन किया था और आप ये जानना चाहती हैं कि आपके अकाउंट में पहली किस्त आई है या नहीं, तो आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Login करना होगा।
- जैसे ही आप Login कर लेंगी तो आपको वहां पर किस्त की तिथि और राशि की चेक करने के ऑप्शन भुगतान की स्थिति विकल्प में मिल जाएंगे।
- आपको भुगतान की स्थिति विकल्प पर क्लिक करना है और इसके बाद दी गई महत्वपूर्ण जानकारी को भरना होगा।
- इस तरह से आप ये चेक कर पाएंगी कि आपके अकाउंट में पहली किस्त की राशि ट्रांसफर की गई है या नहीं।
अगर राशि ट्रांसफर नहीं की गई है तो आप अपने बैंक अकाउंट को चेक करें कि उसमें आधार कार्ड लिंक है या नहीं या आपके बैंक अकाउंट में डीबीटी एक्टिवेट है या नहीं। अगर डीबीटी एक्टिवेट नहीं है तो आपके नजदीकी बैंक शाखा में जाकर ये कार्य पूरा कराना होगा, तभी आपको इस योजना के तहत किस्त लाभ मिल पाएगा।