mahtari Vandana yojana login : महतारी वंदना योजना के तहत सभी महिलाओं के फॉर्म भरे जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ की सभी गरीब एवं मध्यम वर्ग परिवार की महिलाएं अपना फॉर्म भर सकती हैं। बहुत सी महिलाओं के फॉर्म भरते समय कोई न कोई फार्म में गलती हो जा रही है। लेकिन उस फॉर्म की गलती को कैसे सुधारे, इसके लिए जिन महिलाओं के फॉर्म में गलती हो गई है वह अपने फार्म में करेक्शन करना चाहती हैं तो वह mahtari Vandana yojana login करके फार्म की गलती को सुधार सकती हैं। ध्यान पूर्वक आर्टिकल को पढ़ते रहें।
mahtari vandana Yojana login प्रक्रिया आगे लेख में बताई गई है। छत्तीसगढ़ की महिलाएं आप सभी ध्यान दें कि अपना महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार की कोई गलती ना करें। महतारी वंदना योजना के फॉर्म भरने से पहले अपने सभी जरूरी दस्तावेज तैयार कर ले। अधिक पुराने रखे हुए फोटो को फॉर्म में ना चिपकने पासपोर्ट साइज के फोटो खिंचवा ले। महतारी वंदना योजना का फॉर्म कटिंग ना करें, किसी शब्द पर बार-बार पेन ना चलाएं।
छत्तीसगढ़ की महिलाएं ध्यान दें, जब अपना महतारी वंदना योजना का फॉर्म भर रही हो तो उसमें अपना नाम, आधार कार्ड से मिलान करके भरें, साथी अपना पता एवं अपने पति का नाम चेक कर लें,। यदि अपना महतारी वंदना योजना का फॉर्म English के शब्दों में भर रही है तो स्पेलिंग मिस्टेक ना करें। और सबसे जरूरी दस्तावेज अपने बैंक खाते का विवरण ध्यानपूर्वक भरें जिसमें बैंक खाता क्रमांक संख्या और बैंक का नाम और आई.एफ.सी कोड को ध्यान पूर्वक भरें। यदि बैंक खाता विवरण में कोई गलती हुई तो महतारी वंदना योजना के ₹1000 बैंक खाते में नहीं आ पाएंगे।
इसे भी पढ़ें – महतारी बंदना योजना में फॉर्म भरने वाली महिलाओं की अंतिम सूची कब होगी जारी, यहां जाने
महतारी वंदना योजना फॉर्म भरते समय अपने बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को ही भरें। जिसे महतारी वंदना योजना की पहली किस्त आने पर आपके पास मैसेज आ जाए। नहीं तो आप सभी को बैंकों के चक्कर लगाने पड़ेंगे। आप सभी महिलाओं को फॉर्म भरने की जानकारी इसलिए ऊपर दी गई है कि यदि महतारी वंदना योजना फॉर्म कोई गलती हो जाती है तो आपको mahtari Bandra yojana login प्रक्रिया को ना करवाना पड़े।
महतारी वंदना योजना लॉगिन कैसे करें ( Mahtari Vandana yojana login )
अब सभी ध्यानपूर्वक पढ़ें, महतारी वंदना योजना के तहत आंगनबाड़ी केंन्द्रो, ग्राम पंचायत, परियोजना कार्यालयो, वार्ड कार्यालयो में mahtari Vandana Yojana login करने का यूजर एवं आईडी पासवर्ड संबंधित कर्मचारियों को प्रदान किया गया है। अब किसी महिला को अपने फार्म में कोई गलती को सुधारवाना है तो वह क्या करें, नीचे पढ़ें।
यदि फॉर्म भरते समय गलती हो गई थी और फॉर्म भर गया है तो वह महिला अपनी पावती रसीद को लेकर उसी केंद्र पर जाए जहां से महतारी वंदना योजना का फॉर्म भरा था। वहां संबंधित कर्मचारी आपके फॉर्म में करेक्शन कर देगा।
इसे भी पढ़ें – आंगनबाड़ी केंन्द्रो एवं वार्ड कार्यालयो में भरे जा रहे हैं महतारी वंदना योजना के फॉर्म, यहां जाने पूरी जानकारी
mahtari Vandana yojana cg state gov in login प्रक्रिया की जानकारी आप सभी को निम्न प्रकार दी गई है। आप सभी स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके mahtari Vandana Yojana cg login कर सकते हैं।
स्टेप 1- आप सभी महतारी वंदना योजना की इस आधिकारिक वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें। और आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
स्टेप 2- उसके बाद वेबसाइट के होम पेज में मीनू वार पर तीन सफेद लाइन पर क्लिक करना है। जिसमें क्लिक करते ही कई ऑप्शन दिखाई देंगे।
स्टेप 3 – उसके बाद आपको वहां पर हितग्राही लॉगिन पर क्लिक करना है।
स्टेप 4 – उसके तुरंत वाद ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा वहां पर अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी भेजें पर क्लिक करना होगा जो इस प्रकार है।
स्टेप 5 – प्राप्त ओटीपी को जैसे ही आप भरकर सबमिट करेंगे Loआपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। जिसमें आप फॉर्म को भरकर सबमिट कर दें।
निष्कर्ष-
आप सभी को इस लेख के माध्यम से महतारी वंदना योजना के तहत Login प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई है। और अधिक जानकारी के लिए व्हाट्सएप पर को ज्वाइन करें।
मै यूजर आई डी बनवाना चाहता हूं
Mai user id bnana chahti hi
मैं यूजर आईडी बनवाना चाहता हूं