महतारी वंदना योजना की शिकायत कैसे करें, मुख्यमंत्री जी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

Mahtari Vandana Yojana toll free number, mahtari Vandana Yojana helpline number, महतारी वंदना योजना हेल्पलाइन नंबर, महतारी वंदना योजना टोल फ्री नंबर

Mahtari Vandana Yojana helpline number : प्रदेश में महतारी वंदना योजना को लेकर महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री विष्णु देव द्वारा महतारी वंदना योजना का हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री जी ने Mahtari Vandana Yojana helpline number कोई इसलिए जारी किया है कि महिलाओं को फॉर्म भरने के दौरान सहायता की आवश्यकता है तो वह टोल फ्री नंबर पर बात कर सकती हैं। यदि महतारी वंदना योजना के संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत करनी है तो वह भी कर सकती हैं।

छत्तीसगढ़ के सभी महिलाएं महतारी वंदना योजना का फॉर्म जोरों से भर रही है यदि किसी महिला को हेल्प की जरूरत पड़े तो क्या करें सबसे पहले आप हमारे ऊपर दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर ले और मुख्यमंत्री द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर पर कॉल भी कर सकती हैं। महतारी वंदना योजना का टोल फ्री नंबर जानने के लिए आर्टिकल को आखिरी तक पढ़ते रहें।

इसे भी पढ़ें – महतारी वंदना योजना फॉर्म online apply, Pdf डाउनलोड, सभी दस्तावेज एवं पात्रता जाने

महतारी वंदना योजना 2024 के इतिहास सभी महिलाओं को प्रत्येक महीने ₹1000 दिए जाएंगे। जिन महिलाओं का फॉर्म भरने में किसी प्रकार की समस्या आ रही हो तो वह नीचे बताया गया टोल फ्री नंबर पर कॉल करके बता सकते हैं उन सभी की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

महतारी वंदना योजना 2024 का फॉर्म भरने के लिए सभी महिलाएं अपने गांव में कैंपों में और आंगनबाड़ी केंन्द्रो एवं शहरों की महिलाएं वार्ड के कार्यालय में जाकर अपना फार्म भरवा रही हैं। महतारी वंदना योजना के फॉर्म 20 फरवरी तक ही भरे जाएंगे इसीलिए सभी महिलाएं जल्दी-जल्दी अपना फॉर्म भरवा ले। महतारी वंदना योजना में फॉर्म भरने के लिए अपने साथ जरूरी दस्तावेज लेकर जाएं। जरूरी दस्तावेजों की जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें – महिलाएं महतारी वंदना योजना का फॉर्म भरने के लिए यह जरूरी दस्तावेज तैयार करके, ग्राम पंचायत कैंप पर जाएं

Mahtari Vandana yojana helpline number ( महतारी वंदना योजना के हेल्पलाइन नंबर क्या है?)

छत्तीसगढ़ की महिलाओं को फॉर्म भरते समय किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। सभी महिलाओं को महतारी वंदना योजना के संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री जी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए है जो नीचे दिए गए हैं।

नाम हेल्पलाइन नंबरसंपर्क करने का समय
अखिलेश कुमार सिंह7489692746 सुबह 8:00 से शाम 8:00 बजे तक
अमित कुमार भारिया 8878102590सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 तक
कार्तिक मजूमदार 9285102591सुबह 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक
महतारी वंदना योजना कंट्रोल रूम9165102592
7566102593
शाम 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक

यदि छत्तीसगढ़ की किसी भी महिला को महतारी वंदना योजना फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है तो हमारे ऊपर दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप को जरूर ज्वाइन कर लें। वहां पर आपको हर एक सूचना प्रदान कर दी जाएगी। यदि महतारी वंदना योजना के संबंधित कोई समस्या आ रही है तो ऊपर दिए गए नंबर पर आप कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें –महतारी वंदना योजना का फॉर्म PDF यहां से डाउनलोड करें, अपना फार्म भरे

इसे भी पढ़ें – बड़ी खबर, महतारी बंदन योजना का फॉर्म भरना शुरू, आखिरी तारीख, फॉर्म कैसे भरें, सभी जानकारी जाने

निष्कर्ष-

आप सभी को ऊपर महतारी वंदना योजना के हेल्पलाइन नंबर की जानकारी बता दी गई है। फॉर्म भरने मेरी कोई समस्या आए तो उन नंबर पर कॉल कर सकती हैं और ऊपर दिए गए महतारी वंदना योजना ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकती हैं।

यदि आप सभी का ऊपर दिए गए नंबर पर बात नहीं हो पा रही है तो हमारे ऊपर दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर ले वहां पर महतारी वंदना योजना की पूरी सूचना दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें – महतारी वंदना योजना का फॉर्म भरने की आखिरी तारीख क्या है?, जल्दी जान ले कहीं छूट न जाए आपका फॉर्म भरना

प्रत्येक जिलेवार हेल्पलाइन नंबर की आवश्यकता है तो आप ऊपर दिए गए व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर दिया वहां पर लिस्ट प्रदान की गई है।

Note – छत्तीसगढ़ सरकार के विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग ने महतारी वंदना योजना का हेल्पलाइन नंबर राज्य स्तर पर जारी कर दिया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में रहने वाले अपनी समस्या का समाधान कर सकेंगे। Mahtari vandana yojana helpline number 18002334448 है। इस हेल्पलाइन नंबर पर सुबह 10:00 से शाम 6:00 तक कॉल कर सकेंगे।

6 thoughts on “महतारी वंदना योजना की शिकायत कैसे करें, मुख्यमंत्री जी ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर”

  1. नमस्ते सर, क्या हम संयुक्त खाते से महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं? सर, चूंकि हमारा चयन नहीं हुआ है इसलिए हमने इसमें सही विवरण का उल्लेख किया है

    Reply
  2. सर कृपया हमारी मदद करें क्योंकि हमें पैसों की बहुत जरूरत है

    Reply
  3. नमस्कार सर, मै पहलेे फॉर्म भरी थी लेकिन लिस्ट मे मेरा नाम नई आया फिर मै एक बार ओर फोर्म भरी उसमें आगंभाड़ी वाले बोल रहे है की फॉर्म १ महिने बाद सबमिट होगा तो हमारा फॉर्म भरना यर्थ है क्या??

    Reply
  4. Sir nagar nigam risali me sirf 3 angavadi kendra dika raha hai minimata maroda agnvadi nahi dekha raha hamlog list me apna naam kyse check kare

    Reply
  5. सर जी मदत किजिए महतारी वंदना योजना मे महिला मन ला बहुत प्रॉब्लम हो रह है आधार लिंग करने में तो मेरा ये आशा है कि आप उनके अकाउंट नंबर से पैसा भेजने की कृपया करे धन्यवाद

    Reply
  6. Hello respected sir…
    Maine mathari Vandana yojna ka jb form bhara to maine apna dusra account Diya tha jo recently mai use krti hu…but Aaj paise mere dusre account me aaya jo ki deactivate h or jise mai use bhi nhi krti….ky mai fir se account nu change krwa sakti hu…plz help kijiye

    Reply

Leave a Comment