महतारी वंदना योजना पहली किस्त जारी, सभी महिलाएं ₹1000 का पेमेंट स्टेटस चेक करें

Mahtari vandana yojana first payment : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं के 5 फरवरी से 20 फरवरी 2024 तक 17 लाख से अधिक महिलाओं के फॉर्म भरे गए। उसके बाद सभी महिलाओं की सूची 23 तारीख को जारी हो गई। यदि जिन महिलाओं के फॉर्म में कोई गलती है या महतारी वंदन योजना 2024 लिस्ट में नाम नहीं है। वह अपनी आपत्ति दर्ज करके पात्र सूची में शामिल हो सकते हैं। अब अनेकों महिलाएं mahtari vandana yojana first payment प्राप्त करना चाहती हैं और महतारी वंदना योजना की किस्त कब डालेगी जानकारी के लिए आगे बढ़ती रहे।

इसे भी पढ़े – 8 मार्च को आ रही है महतारी वंदना योजना की पहली लिस्ट, चेक करें आपका नाम लाभार्थी सूची में शामिल किया गया है या नहीं

Mahtari vandana yojana first installment status देखने से सभी महिलाओं को पता चल जाएगा कि उनका महतारी वंदना योजना का ₹1000 खाते में आया है कि नहीं। महतारी वंदना योजना का पैसा जारी होने के बाद सभी महिलाएं अपना पेमेंट स्टेटस से पता चलेगा कि ₹1000 खाते में आ गया है या नहीं। महतारी वंदना योजना का ₹1000 भेजने के बाद mahtari Vandana Yojana first installment list को जारी किया जाएगा। जिसे इस लेख में आगे उपलब्ध करा दिया जाएगा।

mahtari Vandana Yojana bhugtan ki jankari के लिए ₹1000 जारी होती ही आप सभी के पास मैसेज आ जाएगा और यदि महतारी वंदना योजना की अधिकारी वेबसाइट पर अपने भुगतान की स्थिति चेक करना चाहती है तो चेक कर सकते हैं। Mahtari vandana yojana bhugtan ki sthiti जानने की प्रक्रिया नीचे लिखने दी गई है।

इसे भी पढ़ें – महतारी वंदना योजना गांव एवं शहरों के वार्ड की लिस्ट, अपने गांव या वार्ड की सूची में नाम देखें

Mahtari Vandana Yojana first installment status प्रक्रिया ( महतारी वंदना योजना का पैसा कैसे चेक करें)

छत्तीसगढ़ की सभी महिलाओं के ₹1000 का पेमेंट आया है कि नहीं इसका स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।

स्टेप 1- महतारी वंदना योजना का पेमेंट स्टेटस देखने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2 – आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंचते ही मेनू बार पर क्लिक करें।

स्टेप 3 – क्लिक करते ही कुछ ऑप्शंस दिखाई देंगे जिसमें भुगतान की स्थिति पर क्लिक करें।

स्टेप 4 – भुगतान की स्थिति पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा वहां पर अपना मोबाइल नंबर एवं पंजीयन क्रमांक भरकर कैप्चा कोड को भरें।

स्टेप 5 – सबमिट करते ही आपके सामने महतारी वंदना योजना का पेमेंट स्टेटस खुलकर आ जाएगा।

इसे भी पढ़े – जिन महिलाओं ने अपना महतारी वंदना योजना का फॉर्म भर लिया है, वह आवेदन की स्थिति इस तरह चेक करें

Leave a Comment