Mahtari vandana yojana bhugtan ki jankari : छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही राज्य के नागरिकों के हित के लिए नए-नए काम शुरू किये जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ की महिलाओं को आर्थिक लाभ देने के लिए सरकार की तरफ से महतारी वंदना योजना2024 की शुरुआत की गई, इस योजना के तहत राज्य की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं और योजना का लाभ उठा सकती हैं।
आपको बता दें 20 फरवरी आखिरी दिन था, आवेदन करने का। आवेदन की जांच लगभग पूरी हो चुकी है और अब बारी है पहली किस्त की, आईए जानते हैं कि कब ट्रांसफर की जाएगी। महतारी वंदन योजना की पहली किस्त
इसे भी पढ़े – इन महिलाओं के खाते में नहीं आएगा, महतारी वंदना योजना का पैसा, चेक करें यह लिस्ट
महतारी वंदना योजना की पहली किस्त इस दिन ट्रांसफर की जाएगी
इसके तहत तलाकशुदा, विधवा या परित्यक्ता महिलाओं को इस किस्त का लाभ दिया जाएगा। हम आपको बता दे की महतारी वंदन योजना की शुरुआत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से की गई, जिसके तहत सरकार की तरफ से हर महिला को सालाना ₹12000 की आर्थिक मदद दी जाएगी, ये आर्थिक मदद ₹1000 की प्रति माह की किस्त के रूप में मिलेगी।
महिलाओं के हित के लिए सरकार ने लिया महत्वपूर्ण निर्णय
जो महिलाएं गरीब वर्ग से आती हैं और आर्थिक तंगी से गुजरती है उनकी मदद के लिए कोई आगे नहीं आता। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने इस योजना की शुरुआत की। सरकार की तरफ से ऐसी महिलाओं को सहायता दी जाएगी ताकि वो अपनी छोटी-छोटी आवश्यकताओं के लिए किसी और पर डिपेंड ना रह सके।
इसे भी पढ़े – महतारी वंदना योजना की अंतिम लिस्ट आ रही है 1 मार्च को, महिला दिवस पर जारी की जाएगी पहली किस्त
लाखों महिलाओं ने किया आवेदन
महतारी वंदना योजना की शुरुआत सरकार की तरफ से 5 फरवरी को की गई थी जिसके बाद 20 फरवरी तक इस योजना के तहत आवेदन करना था। आपको जानकर हैरानी होगी कि अब तक 70 लाख से अधिक विवाहित महिलाओं ने आवेदन कर दिया है, अब राज्य सरकार ये सुनिश्चित करेगी कि इस योजना के तहत केवल योग्य और पात्र महिलाओं को ही लाभ मिले। जितने भी आवेदन फर्जी के लगेंगे उन्हें निरस्त कर दिया जाएगा।
इस दिन जारी की जाएगी अंतिम लिस्ट(mahtari vandana yojana list 2024 cg)
महतारी वंदना योजना के तहत जिन महिलाओं ने 20 फरवरी 2024 तक आवेदन कर दिए थे उनके आवेदनों का वेरिफिकेशन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है। दस्तावेज वेरीफाई होने का काम पूरा होने के बाद विभाग की तरफ से पात्र महिलाओं की सूची जारी की जाएगी। ये लिस्ट एक मार्च को जारी की जाएगी और इसके बाद 8 तारीख को लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में ₹1000 ट्रांसफर किए जाएंगे।
इसे भी पढ़े – 8 मार्च के बाद फिर से शुरू होंगे महतारी वंदना योजना के दूसरे चरण के आवेदन, इन महिलाओ को मिलेगा लाभ
कैसे चेक करें पहली किस्त का लाभ मिला है या नहीं
- राज्य की जो विवाहित महिलाएं महतारी वंदना योजना की पात्रता रखती हैं, वो अपनी पहली किस्त का स्टेटस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके देख सकती हैं:
- सबसे पहले आपको महिला एवं बाल विकास विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
- यहां के होम पेज पर आवेदन की स्थिति वाला एक ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
- उसके बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर कैप्चा कोड डालना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक दूसरा पेज आएगा, इसमें आपको महतारी वंदन योजना की पहली किस्त के स्टेटस के बारे में जानकारी मिल जाएगी।