Mahtari vandana yojana aadhar seeding : महतारी वंदना योजना छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए विशेष तौर पर शुरू की गई है। जिसके तहत सरकार की तरफ से आर्थिक निर्भरता को कम करने के लिए और उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए ₹1000 की धनराशि हर महीने जारी की जाएगी। योजना के तहत एक नई अपडेट जारी की गई थी कि जिन महिलाओं का आधार उनके अकाउंट से लिंक नहीं है और उनका डीबीटी एक्टिव नहीं है उन्हें जल्द से जल्द ये प्रक्रिया पूरी करा लेनी चाहिए वरना उनकी किस्त अटक सकती है।
इसे भी पढ़े – महतारी वंदना योजना का लाभ पाने के लिए महिलाएं कभी ना करें यह गलतियां, नहीं तो रुक जाएगा लाभ
3 मार्च को भी होगी आधार सीडिंग की प्रक्रिया
महतारी वंदना योजना 2024 को छत्तीसगढ़ के नागरिकों के साथ-साथ वहां के सरकारी कर्मचारी भी बहुत ही सीरियसली ले रहे हैं और सभी चाहते हैं कि राज्य की महिलाओं का विकास हो। आधार सीडिंग की प्रक्रिया अभी जारी है और जिले के हिसाब से लक्ष्य रखा गया है, आधार लिंक कराने का। इस कार्य को पूरा कराने की समय सीमा 5 मार्च है, यानि 5 मार्च से पहले पहले महतारी वंदन योजना के तहत आधार सीडिंग हो जानी चाहिए। बहुत से जिले ऐसे हैं जिनमें अधिकांश महिलाओं का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है और इसके चलते बहुत से जिलों में 3 मार्च यानि रविवार को अवकाश नहीं होगा और आधार सीडिंग की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
इसे भी पढ़े – महतारी वंदना योजना से कैसे होगी महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत, ऐसे समझे पूरा गणित
जल्द करा ले आधार सीडिंग
अब जबकि ये स्पष्ट हो चुका है कि 3 मार्च को भी छत्तीसगढ़ के बहुत से जिलों के बैंक खोले जाएंगे तो ऐसे में अगर आप के जिले में भी 3 मार्च को आधार सीडिंग की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। तो आप भी अपने आधार को अपने अकाउंट से लिंक करा लें साथ ही डीबीटी भी सक्रिय करा लें ताकि आने वाले समय में आपको योजना से संबंधित कोई भी परेशानी न उठानी पड़े।
इन महिलाओं को दिया जाएगा महतारी वंदन योजना का लाभ
छत्तीसगढ़ की विवाहित, परित्यक्ता महिलाएं और विधवा महिलाओं को जिनकी उम्र 21 वर्ष से अधिक है इस योजना का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के जरिए महिलाएं स्वावलंबी बन सकेंगी। उन्हें अपने छोटे-छोटे खर्चों के लिए किसी और पर डिपेंड नहीं होना पड़ेगा। अगर आप भी छत्तीसगढ़ की स्थाई निवासी महिला है और आपने इस योजना के तहत आवेदन कर दिया है, तो 5 मार्च से पहले पहले अपने अकाउंट से आधार लिंक जरूर करा लें। जिनका आधार लिंक नहीं होगा, उनके अकाउंट में योजना की धनराशि नहीं ट्रांसफर की जाएगी।
इसे भी पढ़े – महतारी वंदना योजना की पहली किस्त किस दिन आएगी बैंक अकाउंट में
8 मार्च को आ रही है पहली किस्त
महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 8 मार्च 2024 को जारी की जाएगी। ये किस्त सरकार की तरफ से डीबीटी के माध्यम से डायरेक्ट लाभार्थी महिला के बैंक अकाउंट में जारी की जाएगी। आपको बता दे सैकड़ो महिलाएं अपना बैंक खाता आधार से लिंक करवाने के लिए बैंक शाखा जा रही है और पोस्ट ऑफिस के चक्कर काट रही हैं। महिलाओं का कहना है कि आवेदन करते समय उन्हें इस बात के बारे में नहीं बताया गया था कि आधार लिंकिंग जरूरी है, लेकिन बैंक अधिकारियों का कहना है कि 5 मार्च तक आधार लिंकिंग की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी ताकि किसी भी महिला की किस्त अटके नहीं और हर महिला को इस योजना का लाभ मिल सके।
इसे भी पढ़े – महतारी वंदना योजना के तहत जल्द कराएं आधार लिंक प्रक्रिया पूरी, वरना नहीं मिलेगा पैसा