Mahtari Vandana DBT Activation : छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए एक वरदान बनकर आई है। इस योजना के तहत सरकार की तरफ से महिलाओं को आर्थिक मदद दी जा रही है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है और अंतिम सूची भी जारी की गई है। दस्तावेजो का वेरिफिकेशन और सारी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद बैंक लाभ राशि ट्रांसफर करने के काम में जुट जाएंगे। अगर आप भी इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो ये जरूरी है कि आपके खाते में आधार लिंक हो और डीबीटी एक्टिव हो।
इसे भी पढ़े – महतारी वंदना योजना की पहली किस्त कब आएगी अकाउंट में, महिलाओं का इंतजार हुआ खत्म
क्या है डीबीटी? (महतारी वंदना योजना का DBT कैसे चेक करें )
DBT का अर्थ है डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर। जिसके माध्यम से सरकार अनेक योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में देती है। ये बहुत ही फास्ट प्रोसीजर है, जिसके जरिये कुछ ही समय में लाभार्थी के खाते में धनराशि ट्रांसफर की जा सकती है। इसमें अकाउंट नंबर की जरूरत भी नहीं पड़ती। लोगों के आधार कार्ड और बैंक पासबुक में नाम अलग-अलग होते हैं।
कभी-कभी स्पेलिंग मिस्टेक होती है तो कभी-कभी सरनेम में गलती होती है, इस वजह से बैंक का केवाईसी नहीं हो पाता क्योंकि बैंक में केवाईसी तभी होता है जब आधार कार्ड और बैंक पासबुक में एक जैसा नाम हो। किसी तरह की कोई भी गलती न हो। जब किसी योजना के अंतर्गत आवेदन किया जाता है, तब भी बहुत सी गलतियां हो जाती हैं।
इसे भी पढ़े – महतारी वंदना योजना के अंतर्गत अपात्र लिस्ट कैसे चेक करें
जिस वजह से सरकार द्वारा भेजे गए पैसे अधिकांश भारतीयों के खाते में नहीं पहुंच पाते और इस वजह से लाभार्थी इधर-उधर भटकने लगते हैं। इन वजह से शासन ने के माध्यम से पैसा भेजना शुरू किया है। जिनका केवाईसी पूरा है उनके बैंक अकाउंट में ऑटोमेटिक पैसा भेज दिया जाता है। क्योंकि आधार नंबर एक जैसा होता है इसलिए डीबीटी के माध्यम से पैसा भेजने पर 100% पैसा लाभार्थी के बैंक अकाउंट में ही जाता है।
इसे भी पढ़े – महतारी वंदना योजना में यह काम करने का आखिरी मौका, जल्दी करे नहीं तो नहीं मिलेगा लाभ
छत्तीसगढ़ की इन महिलाओ को नहीं मिलेगा 1000 रूपये
महतारी वंदना योजना के तहत कुछ समय पहले ये अपडेट जारी की गई थी कि जिन महिलाओं का डीबीटी एक्टिव नहीं होगा और जिनका अकाउंट आधार कार्ड से लिंक नहीं होगा उनके अकाउंट में लाभ राशि ट्रांसफर नहीं की जाएगी। 5 मार्च तक के लिए ये प्रक्रिया पूरी करवाने का समय दिया गया था और पिछले रविवार को छत्तीसगढ़ में इसी कार्य को संपन्न कराने के लिए बैंक भी खोले गए थे।
जिन महिलाओं ने ये कार्य संपन्न कर लिया है, उनके अकाउंट में लाभ राशि कल यानि 7 मार्च को जारी की जाएगी और जिन्होंने ये प्रक्रिया पूरी नहीं कराई है, उनके अकाउंट में लाभ राशि ट्रांसफर नहीं की जाएगी। इस योजना का लाभ उन्ही महिलाओं को दिया जाएगा जिन्होंने 5 फरवरी से 20 फरवरी तक चलने वाली आवेदन प्रक्रिया में भाग लिया था और जिनके नाम अंतिम सूची में जारी किए गए हैं।
इसे भी पढ़े – अब 7 मार्च को जारी होगी महतारी वंदना योजना के 1000 रूपए , पीएम मोदी की तरफ से किया जाएगा वर्चुअल ट्रांसफर
चेक करें अंतिम सूची (mahtari vandana yojana antim suchi)
अंतिम सूची देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अंतिम सूची विकल्प पर क्लिक करके दी गई प्रक्रिया को फॉलो करना होगा और अपना नाम चेक करना होगा। अगर नाम इस लिस्ट में होगा तो आपको कल यानी 7 मार्च को लाभ राशि आपके अकाउंट में प्राप्त हो जाएगी।