Ladli behna yojana big change in Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से जो लाडली बहन योजना शुरू की गई थी आज वो पूरे भारत में लोकप्रिय हो गई है। इसे देखते हुए हर राज्य की सरकार अपने-अपने राज्यों में योजनाएं शुरू कर रही है। दरअसल लाडली बहना योजना की शुरुआत इसलिए की गई थी कि मध्य प्रदेश की जितनी भी आर्थिक रूप से कमजोर विवाहित महिलाएं हैं, उन्हें सरकार की तरफ से आर्थिक सहायता दी जाए, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आए। लेकिन अब तो इस योजना ने कमाल ही कर दिया है। आईए जानते हैं खबर विस्तार से:
महिलाओं के जीवन स्तर में आया बड़ा सुधार
मध्य प्रदेश की जितनी भी महिलाएं हैं उन्होंने लाडली बहना योजना में आवेदन किया जिसके बाद उनका जीवन स्तर काफी सुधर गया है। लाखों महिलाओं ने तो इस योजना के जरिए ही अपना व्यापार खोला और अच्छी कमाई करने लगी। वो आत्मनिर्भर बनी और आज अपने परिवार का भरण पोषण करने में मदद कर रही है। इस योजना के माध्यम से महिलाएं चूल्हे-चौके से बाहर निकलकर रोजगार करने लगी है। सोचिए शिवराज सिंह चौहान का एक छोटा सा कदम कितना बड़ा बदलाव ला चुका है,मध्य प्रदेश की महिलाओं में।
साल पूरा होने पर लाडली बहनों को मिली बड़ी रकम
मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना का निरंतर संचालन कर रहे हैं वहां के वर्तमान मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव। उन्होंने योजना में किसी भी तरह का कोई भी फेर बदल नहीं किया और इस योजना को आगे बढ़ाते हुए आज भी महिलाओं को आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि महिलाओं का जीवन स्तर सुधरे और वो आत्मनिर्भर और सशक्त बने। अब तक प्रत्येक महिला को नई सरकार में 14,250 रुपये की बड़ी रकम का लाभ प्राप्त हो चुका है। हालांकि ये रकम किस्तों के रूप में महिलाओं को दी गई और सफलतापूर्वक 12 किस्ते महिलाओं के अकाउंट में भेजी गई।
करोड़ों महिलाओं को मिली खुशी
डॉ मोहन यादव की सरकार का 1 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है। इसी तरह से उनकी देखरेख में ये योजना भी एक वर्ष पूरा कर चुकी है, जिसके तहत 1.9 करोड़ महिलाएं लंबे समय से इस योजना का लाभ उठा रही है। महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त बन चुकी है और अब उन्हें अपने छोटे-मोटे खर्चों के लिए आप किसी और पर निर्भर नहीं रहना पड़ता। ये योजना लंबे समय तक चलने वाली योजना है। इसके विभिन्न चरणों के आवेदन होते हैं। इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करके योजना का लाभ उठाया जा सकता है।